NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दक्षिण भारत में 19 स्थानों पर छापेमारी (Raid) की है। NIA द्वारा वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से सोमवार सुबह में शुरू की गई छापेमारी फिलहाल जारी है।
छापेमारी के दौरान NIA ने मोहम्मद उमर, मोहम्मद फैजल रमानी, तनवीर अहमद, मोहम्मद फारूख और जुनैद अहमद के परिसर से महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल Device के साथ 7.3 लाख नकद बरामद किए हैं।
लश्कर -ए- तैयबा के ठिकानों पर छापेमारी
सुरक्षा कारणों से NIA ने छापेमारी वाली जगहों के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
NIA के मुताबिक जुनैद अहमद सहित अन्य तीन आरोपितों को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। NIA की टीम दो संदिग्धों की तलाश में अन्य जगहों पर छापेमारी की तैयारी में है।
एक दिन पहले इसे कर्नाटक के बेंगलुरु में लश्कर -ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के विभिन्न ठिकानों पर NIA द्वारा की गई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है।