आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर में कई जगहों पर NIA की छापेमारी

News Aroma Media
1 Min Read

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग मामले (Terrorist funding case) से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एनआईए की छापेमारी अभी भी जारी है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के बारामूला और श्रीनगर जिलों में छापेमारी कर रही है। NIA ने उधमपुर जेल में बंद बारामूला के पुराने शहर स्थित जहूर अहमद मल्ला के निवास पर छापा मारा है।

छापेमारी पूरी होने के बाद आगे की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी

इसके अलावा ख्वाजाबाग बारामूला में मेहराज दीन भट और दीवान कॉलोनी निवासी पहलगाम स्थित होटल हिल्टन के मालिक फिरोज अहमद शेख, खालिद शेख, जहूर शेख के निवास में छापेमारी (Raid) की जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी पूरी होने के बाद आगे की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जाएगी।

Share This Article