मेदिनीनगर: नक्सलियों (Maoists) के मामले को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) लगातार कार्रवाई कर रही है।
घटना के साथ-साथ Funding और संलिप्त अन्य लोगों पर शिकंजा कसने की कोशिश की जा रही है।
इसी कड़ी में जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र (Pipratand Police Station) के लोहरसी में जुबैर अंसारी के घर पर एनआईए की टीम ने शनिवार को छापामारी की।
इस दौरान NIA जुबैर के घर से पासबुक सहित अन्य दस्तावेज जब्त कर ले गयी है। SP चंदन कुमार सिन्हा ने NIA की छापामारी की पुष्टि की है।
बैंक दस्तावेज जब्त
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया किस मामले में NIA की टीम यहां छापामारी करने के लिए आई थी।
NIA की टीम सुबह करीब नौ बजे लोहरसी पहुंची और जुबैर अंसारी (Zubair Ansari) के घर पर छापामारी शुरू कर दी।
NIA को जानकारी मिली थी कि Zubair Ansari बड़े नक्सली का ड्राइवर है और उसके बैंक खाते में नक्सलियों का पैसा आया हुआ है।
NIA की Special Team ने इसी कारण जुबैर अंसारी के Passbook सहित अन्य बैंक दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गई।
फिलहाल Zubair Ansari फरार
जानकारी के अनुसार जुबैर अंसारी पर आरोप है कि बड़े नक्सली (Naxalite) का ड्राइवर होने के कारण उसने कई बड़े नक्सलियों को मदद पहुंचाई थी और एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया भी था।
लातेहार जिले (Latehar District) के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकइया हमले में टॉप माओवादी रविन्द्र गंझू (Maoist Ravindra Ganju) के दस्ते का हाथ था और जुबैर इसी दस्ते का चालक बताया गया है। फिलहाल Zubair Ansari फरार है।