NIA ने खालिस्तान समर्थक आतंकी पतवंत सिंह पन्नू की सीज की संपत्ति, अब…

News Update
1 Min Read

Terrorist Patwant Singh Pannu Property seized: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तान समर्थक आतंकी और भारत में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की कई संपतियों को जब्त किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

6 मामलों की चल रही जांच

NIAने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) द्वारा घोषित आतंकी पन्नू के खिलाफ एजेंसी छह मामलों की जांच कर रही है। इस संबंध में पन्नू की चंडीगढ़ में तीन संपत्तियां जब्त की गई हैं, उसमें एक अपार्टमेंट भी शामिल है।

इसके अलावा अमृतसर में उससे जुड़ी कुछ जमीनें भी जब्त की गई हैं। जांच एजेंसी ने बताया कि NIA ने इस साल 15 अक्तूबर तक कुल 66 केस दर्ज किए हैं, जिसमें दोषसिद्धि की रेट 95.13 है।

Share This Article