Nidhi Khare: सोमवार को IAS निधि खरे (Nidhi Khare) ने आज उपभोक्ता मामलों की सचिव का पदभार ग्रहण किया। रोहित कुमार सिंह के Retirement के बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया।
बता दें कि वह इस विभाग में अतिरिक्त सचिव रह चुकी हैं। फिलहाल उपभोक्ता मामलों के विभाग (Department of Consumer Affairs) में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में काम कर रही थीं।
निधि खरे Jharkhand Cadre की अधिकारी हैं। वह कार्मिक, स्वास्थ्य, वाणिज्य कर विभाग की प्रधान सचिव सहित जमशेदपुर, दुमका, मधुबनी की DC रह चुकी हैं।
उनकी पहचान तेज तर्रार अधिकारी के रूप में है। उन्होंने राज्य और केंद्र में सरकार की कई नीतियों को सफलतापूर्वक लागू कराया है।