देश में यहां बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर लगाया गया Night Curfew

Central Desk
1 Min Read

गुवाहाटी: असम सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर मंगलवार को नई एसओपी जारी कर दी। नई एसओपी के अनुसार प्रदेश में रात 11:00 बजे से रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। राज्य में व्यापारिक प्रतिष्ठान रात 10:00 बजे तक खुल सकते हैं।

नई एसओपी के अनुसार रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा। इससे पहले राज्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10:00 से सुबह 5:00 बजे तक लागू था।

हालांकि, रात्रिकालीन कर्फ्यू में ढील के अलावा नई एसओपी में और कोई नयापन नहीं है।

प्रदेश में पहले की तरह लगभग सभी नियम बरकरार रहेंगे। हाल ही में संपन्न हुए दुर्गा पूजा के बाद से राज्य में कोराना संक्रमण के मामलों में कुछ वृद्धि हुई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ लोगों ने राज्य में फिर लॉकडाउन की बातें करने लगे थे।

राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने लॉकडाउन की आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बढ़े हुए कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article