डरावने और बुरे सपनों से है परेशान तो करें ये उपाय, जानिए क्यों आते हैं बुरे सपने

Central Desk
3 Min Read

Nightmares Astrology Remedies: रात को सोते वक्त हम में से अधिकतर लोग सपने (Dream) देखते हैं। कभी हम बहुत ही अच्छे सपने देखते हैं तो वहीं कभी बहुत डरावने और बुरे सपने (Nightmares) भी देखते हैं।

डरावने और बुरे सपनों से है परेशान तो करें ये उपाय, जानिए क्यों आते हैं बुरे सपने  Nightmares Astrology Remedies If you are troubled by scary and bad dreams then try these remedies, know why bad dreams come

कई बार हम डरावने सपने देखकर नींद से उठकर बैठ जाते हैं। इसके बाद शायद ही हमें चैन की नींद आती है। तो अगर आप भी डरावने और बुरे सपने से परेशान है तो और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इन ज्योतिष शास्त्र (Astrology) संबंधी कुछ उपायों को अपना सकते हैं।

क्यों आते हैं बुरे सपने?

डरावने और बुरे सपनों से है परेशान तो करें ये उपाय, जानिए क्यों आते हैं बुरे सपने  Nightmares Astrology Remedies If you are troubled by scary and bad dreams then try these remedies, know why bad dreams come

० ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार बिस्तर में ही बैठकर खाने के कारण लोगों को बुरे सपने आने लगते हैं।
० घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) अधिक होने के कारण भी डरावने सपने आते हैं।
० पितृ दोष के कारण भी लोगों को बुरे सपने आते हैं। इसलिए कुंडली की जांच जरूर कराएं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बुरे सपने से छुटकारा पाने के ज्योतिष उपाय

डरावने और बुरे सपनों से है परेशान तो करें ये उपाय, जानिए क्यों आते हैं बुरे सपने  Nightmares Astrology Remedies If you are troubled by scary and bad dreams then try these remedies, know why bad dreams come

० हनुमान चालीसा का पाठ

लगातार आपको बुरे सपने आ रहे हैं, तो रोजाना सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान बजरंगबली (Lord Bajrangbali) की पूजा करने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। आप चाहे तो सोने से पहले भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।

० फिटकरी का उपाय

बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए बिस्तर के नीचे काले रंग के कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर रख दें। ऐसा करने से आपको धीरे-धीरे बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे।

० कमरे में कपूर जलाएं

रात को सोने से पहले अपने रूम में कपूर जलाएं। इसकी सुगंध से वातावरण सही होगा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाएगा।

० नारियल का उपाय

बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए एक पानी वाला नारियल (Coconut) लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल एक सामान्य जानकारी प्रदान करती है। न्यूज़ अरोमा किसी भी तरह के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है। कृपया कोई भी कदम अपनी सूझबूझ से उठाएं।

Share This Article