निक्की यादव हत्याकांड : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया साहिल गहलोत 

News Update
3 Min Read
#image_title

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को निक्की यादव हत्याकांड (Nikki Yadav Murder Case) के मुख्य आरोपी साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) और पांच अन्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (Chief Metropolitan Magistrate) अर्चना बेनीवाल ने 22 फरवरी को गहलोत को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

गहलोत के वकील डी.एस. कुमार ने कहा था कि प्राथमिकी शुरू में IPC की धारा 302 (Murder) और 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या स्क्रीन अपराधी (Screen Offender) को गलत जानकारी देना) के तहत दर्ज की गई थी, लेकिन पुलिस ने अब धारा 120 B (आपराधिक) लागू कर दी है।

साजिश, 34 (सामान्य आशय), 202 (सूचना देने के लिए बाध्य व्यक्ति द्वारा अपराध की जानकारी देने में जानबूझकर चूक) और 212 (अपराधी को शरण देना) दर्ज किया है।

निक्की यादव हत्याकांड : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया साहिल गहलोत Nikki Yadav murder case: Sahil Gehlot sent to judicial custody for 14 days

- Advertisement -
sikkim-ad

20 फरवरी को 5 सह-आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा था

द्वारका अदालत (Dwarka Court) की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता ने 20 फरवरी को 5 सह-आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

गहलोत ने 10 फरवरी को कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) के पास 23 वर्षीय यादव का गला घोंट दिया था और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली थी।

यादव का शव 14 फरवरी को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्राओं गांव में गहलोत के एक ढाबे के फ्रिज में मिला था।

निक्की यादव हत्याकांड : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया साहिल गहलोत Nikki Yadav murder case: Sahil Gehlot sent to judicial custody for 14 days

पुलिस हिरासत के दौरान Gehlot से की गई लंबी पूछताछ

Gehlot के पिता वीरेंद्र सिंह, चचेरे भाई नवीन (दिल्ली पुलिस में एक कांस्टेबल) और आशीष व दोस्तों लोकेश और अमर पर यादव से छुटकारा पाने की साजिश रचने का आरोप है, ताकि वह दूसरी महिला के साथ अपनी शादी कर सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस हिरासत (Police Custody) के दौरान Gehlot से लंबी पूछताछ की गई। उसने बताया कि Nikki उसे किसी और से शादी करने से रोकने की कोशिश कर रही थी, क्योंकि वे पहले ही 2020 में शादी कर चुके थे।

निक्की यादव हत्याकांड : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया साहिल गहलोत Nikki Yadav murder case: Sahil Gehlot sent to judicial custody for 14 days

गहलोत ने अपने पिता, चचेरे भाई और दोस्तों के साथ साजिश रची और निक्की को रास्ते से हटाने की योजना बनाई

अधिकारी ने कहा, वह 10 फरवरी को उसके परिवार द्वारा किसी अन्य लड़की के साथ तय की गई शादी के साथ आगे नहीं बढ़ने की गुहार लगा रही थी।

गहलोत ने अपने पिता, दो चचेरे भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और निक्की को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

उसने साजिश को अंजाम दिया और उसकी हत्या कर दी और उसी दिन अन्य सह-आरोपियों को सूचित किया और फिर वे सभी विवाह समारोह (Marriage Ceremony) में चले गए।

Share This Article