लातेहार: लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर जिला लुटेरा गिरोह के नौ अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार अपराधियों में अर्जुन उरांव, विजय साहू, अमर खान, महेंद्र टाना भगत, सोहराई उरांव, बेनाम उरांव, विनोद उरांव, धर्मदास उरांव (सभी लोहरदगा) और गुमला का रहने वाला सतीश उरांव शामिल हैं।
इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्तौल, चार गोलियां और लूटी गयी पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गत एक नवंबर को नेतरहाट थाना क्षेत्र के पकरीपाठ स्थित अलर्ट सेंटर में इन अपराधियों ने जाकर फादर के साथ मारपीट की थी और वहां से 10 हजार रुपये नकद समेत पांच मोबाइल लुट लिए थे।
फादर के द्वारा मामले की शिकायत थाने में की गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मामले की छानबीन आरंभ की थी। इसी कड़ी में सुराग मिलने पर पुलिस ने सभी 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले पूर्व से भी दर्ज थे। लोहरदगा जिले में एक बैंक लूट कांड में भी इन अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज थी। एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी का मुख्य धंधा लूटपाट करना ही था।
इन अपराधियों की गिरफ्तारी में डीएसपी राजेश कुजूर,पुलिस इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान,थाना प्रभारी दिवाकर दुबे,महुआडांड़ के थाना प्रभारी आशुतोष यादव आदि पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान शामिल थे।