देवघर: बासुकीनाथ विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता देव प्रसाद दत्ता के नेतृत्व में शनिवार को बिजली चोरी की रोकथाम के लिए गठित छापेमारी दल के सदस्यों ने अभियान चलाकर नौ लोगों को बिजली चुराते पकड़ा।
सभी के खिलाफ शुक्रवार को तालझारी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जुर्माना भी लगाया गया।
सहायक अभियंता ने बताया कि जांच अभियान के दौरान मधुबन निवासी तुलसी सिंह पर 16215 रुपये, आत्माराम सिंह पर 14350 रुपये, राजेंद्र प्रसाद सिंह पर 16562 रुपये, सहारा बाजार निवासी उमाशंकर मड़ैया पर 15288 रुपये, चोरडीहा निवासी दिनेश दास पर 8847 रुपये, लखना गांव निवासी नूनदेव राउत पर 15577 रुपये, मधुसूदन यादव पर 15463 रुपये, हथडूबा गांव निवासी सालदेव महतो पर 9346 रुपये बकाया थे।