रांची: स्कूलों के शिक्षकों के लिए 9वीं-12वीं की कक्षाएं आयोजित करना अनिवार्य कर दिया गया है।
विभाग ने वर्षांत की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। जो शिक्षक अनुपस्थित रहेंगे या कक्षाएं नहीं लेंगे वैसे शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन स्थगित करने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक झारखंड ने दिया है।
कक्षाओं की मॉनिटरिंग का डीईओ को निर्देश
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने विद्यालय खोले जाने और उसमें आयोजित होने वाली कक्षाओं की मॉनिटरिंग करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है।
विद्यालय में आयोजित होने वाली कक्षाओं का विवरण प्रतिदिन गूगल सीट पर मंगाया जा रहा है।
नौवीं का मॉडल क्वेश्चन पेपर स्कूलों को भेजा
विभाग ने बच्चों के कक्षाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि जो शिक्षक बिना सूचना और अनुमति के अनुपस्थित रहते हैं, तो उन पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजें।
वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए विभाग ने नौवीं कक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र विद्यालयों को भेजा है। प्रश्न पत्र को आधार बनाकर बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करना है।
अनुपस्थित शिक्षकों का सीएल नहीं होगा एडजस्ट
विभाग की मॉनिटरिंग में पाया गया के शिक्षक पूर्व घोषित अवकाश के तहत विद्यालय नहीं आ रहे हैं।
ऐसे शिक्षकों की अनुपस्थिति को सीएल से एडजस्ट नहीं किया जाएगा। वर्तमान में विद्यालय के प्रभारी से अनुमति के बिना शिक्षक अवकाश पर नहीं जा सकते हैं। प्रारंभिक विद्यालयों में वर्षांत का अवकाश चल रहा है।
माध्यमिक शिक्षकों का अवकाश रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर भी माध्यमिक शिक्षकों में क्षोभ है।
विद्यालयों में विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति घटी हुई है। नियमित विद्यालय खुलने और कक्षाएं आयोजित होने पर विद्यार्थियों की उपस्थिति में सुधार होने का अनुमान है।
प्राइवेट विद्यालयों ने भी अपने यहां वर्षांत के अवकाश को रद्द कर दिया है। कई विद्यालयों में ऑफलाइन परीक्षाएं चल रही हैं।