रांची: नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने 2023 की रैंकिंग (Ranking) जारी कर दी है।
इस वर्ष IIT मद्रास (IIT Madras) ने ओवर ऑल रैंकिंग (Over All Ranking) में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं IISc को दूसरा स्थान मिला है है।
हालांकि यूनिवर्सिटी श्रेणी (University Category) में IISc को पहला स्थान मिला है, जबकि JNU को दूसरा और जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) को तीसरा स्थान मिला है। ओवर ऑल में JNU 10वें स्थान पर है।
मेडिकल कॉलेजों की सूची में यह है पहले स्थान पर
ओवर ऑल रैंकिंग में IIT मद्रास को पहला, IISc को दूसरा, IIT दिल्ली को तीसरा, IIT मुंबई को चौथा और IIT कानपुर को पांचवा स्थान मिला है।
वहीं मेडिकल कॉलेजों (Medical Colleges) की सूची में AIIMS दिल्ली पहले स्थान पर, PGIMER, चंडीगढ़ दूसरे और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (Christian Medical College), वेल्लोर (Vellore) तीसरे स्थान पर है।
सूची में शीर्ष विश्वविद्यालयों, शीर्ष कॉलेजों सहित उप-श्रेणियों में उच्च शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग और सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग (Best Engineering), चिकित्सा, कानून और प्रबंधन एवं फॉर्मा कॉलेज आदि शामिल हैं।
रैंकिंग की शुरुआत 2015 से हुई
नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) को शिक्षा मंत्रालय जारी करता है।
इस रैंकिंग (Ranking) की शुरुआत 2015 से हुई थी। इसकी अलग-अलग कैटेगरी है।
ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, फॉर्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्टर।
हालांकि, शुरुआत में सिर्फ चार कैटेगरी ही शामिल थी। इस Ranking में भाग लेने के लिए मंत्रालय के पास आवेदन किया जाता है।
IIT ISM धनबाद को ओवरऑल श्रेणी में 42वां स्थान
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क- 2023 के तहत जारी रैंकिंग में IIM रांची और IIT (ISAM) धनबाद की रैंकिंग में गिरावट आई है, जबकि BIT मेसरा की रैंकिग में सुधार दर्ज किया गया है।
NIRF-2023 की रैंकिंग में IIT (ISAM) धनबाद को ओवरऑल श्रेणी में 42वां स्थान मिला है।
वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में इस संस्थान को देश भर में 17वां स्थान मिला है।
रांची के BIT मेसरा को मिला 53वां स्थान
इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering Colleges) की श्रेणी में रांची के BIT मेसरा को पिछले साल की तरह इस साल भी 53वां स्थान मिला है।
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में BIT मेसरा को देशभर में 71वां स्थान मिला है। IIT, धनबाद की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले साल Overall Ranking में इस संस्थान को 38वां और इंजीनियरिंग कॉलेजों की श्रेणी में 14वां स्थान मिला था।
वहीं BIT मेसरा ने विश्वविद्यालयों की श्रेणी में लंबी छलांग लगाई है।
पिछले साल यह इस श्रेणी में 99वें स्थान पर था जो इस साल देश भर में 71वें स्थान पर आ गया है।
Engineering Colleges की श्रेणी में इस बार झारखंड के केवल दो ही संस्थान टॉप 100 में स्थान बना पाए हैं।
NIRF रैंकिंग 2023: भारत में टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान
रैंक 1: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITM) मद्रास
स्थान: चेन्नई, तमिलनाडु
स्कोर: 89.79
रैंक 2: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITD) दिल्ली
स्थान: नई दिल्ली, दिल्ली
स्कोर: 87.09
रैंक 3: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITB) बॉम्बे
स्थान: मुंबई, महाराष्ट्र
स्कोर: 80.74
रैंक 4: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITK) कानपुर
स्थान: कानपुर, उत्तर प्रदेश
स्कोर: 80.65
रैंक 5: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITR) रुड़की
स्थान: रुड़की, उत्तराखंड
स्कोर: 75.64
रैंक 6: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT KGP) खड़गपुर
स्थान: खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
स्कोर: 73.76
रैंक 7: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITG) गुवाहाटी
स्थान: गुवाहाटी, असम
स्कोर: 70.32
रैंक 8: इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITH) हैदराबाद
स्थान: हैदराबाद, तेलंगाना
स्कोर: 70.28
रैंक 9: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITT) तिरुचिरापल्ली
स्थान: तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
स्कोर: 69.71
रैंक 10: जादवपुर यूनिवर्सिटी
स्थान: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
स्कोर: 67.04