zoomcar के भारतीय कारोबार के नये सीईओ बने निर्मल एनआर

Central Desk
1 Min Read

बेंगलुरु: घरेलू कार शेयरिंग प्लेटफॉर्म जूमकार ने शुक्रवार को निर्मल एनआर को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) नियुक्त किया। निर्मल एनआर पहले जूमकार में बतौर अध्यक्ष अपनी सेवायें दे रहे थे।

कंपनी के सीईओ एवं सह संस्थापक ग्रेग मोरन ने कहा कि निर्मल एनआर की कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता भारतीय कारोबार को और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

देश के कई शहरों में 10,000 से अधिक कारें जूमकार प्लेटफॉर्म से जुड़ी हैं। कंपनी का लक्ष्य प्लेटफॉर्म से 50,000 कारों को जोड़ने और कारोबार को इस साल 100 शहरों में विस्तारित करना है।

जूमकार दुनिया के चार देशों और देश के 50 शहरों में कारोबार कर रही है। कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है और इसमें 300 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Share This Article