अमेरिका में निर्मला सीतारमण ने दिखाया आईना, कहा- भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी

क्या किसी एक समुदाय में मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया है? ऐसी रिपोर्ट लिखने वालों को मैं भारत बुलाना चाहूंगी कि आएं और अपनी बात को साबित करें

News Desk
5 Min Read

वॉशिंगटन : America में वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने सोमवार को भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर बयान दिया।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह राय ऐसे लोगों ने बनाई है, जो भारत आए ही नहीं हैं। अगर भारत में मुस्लिमों (Muslims) के खिलाफ हिंसा होती तो क्या उनकी आबादी इतनी बढ़ती। भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी रहती है।

निर्मला सीतारमण Washington में पीटरसन इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) में भारत में इकोनॉमिक ग्रोथ के मुद्दे पर बोल रही थीं।

अमेरिका में निर्मला सीतारमण ने दिखाया आईना, कहा- भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी- Nirmala Sitharaman showed the mirror in America, said- India has the second largest Muslim population in the world

भारत आएं और देखें यहां क्या हो रहा है

PIIE के अध्यक्ष एडम एस पोसेन (Adam S Posen) ने सवाल पूछा था कि भारत को लेकर बनी कुछ राय निवेश को प्रभावित कर रही है। इस पर Sitharaman ने कहा, “इसका जवाब उन निवेशकों से मिल सकता है, जो भारत आ रहे हैं और आते जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर कोई इन्वेस्टमेंट (Investment) चाहता है तो मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि आएं और देखें कि भारत में क्या हो रहा है। ऐसे लोगों की राय ना सुनें जो कभी भारत की धरती पर आए ही नहीं और ऐसी रिपोर्ट बनाने लगे।”
अमेरिका में निर्मला सीतारमण ने दिखाया आईना, कहा- भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी- Nirmala Sitharaman showed the mirror in America, said- India has the second largest Muslim population in the world

भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी

Posen ने निर्मला सीतारमण से पूछा कि पश्चिमी मीडिया (Western Media) में ये खबरें बहुत तेजी से आ रही हैं कि विपक्षी सांसद अपनी सदस्यता खो रहे हैं और भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक हिंसा का शिकार हो रहे हैं।

इस पर सीतारमण ने कहा, “दुनिया में मुस्लिमों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी भारत में रहती है। ज्यादातर रिपोर्ट्स (Reports) इसी बारे में हैं कि भारत में मुस्लिमों की जिंदगी मुश्किल है या सरकार की मदद से उसे मुश्किल बना दिया गया है।

अगर ऐसी कोई राय है या फिर इसमें कोई वास्तविकता (Reality) है तो मैं पूछना चाहूंगी कि अगर ऐसा वाकई हो रहा होता तो जितने मुस्लिम 1947 में थे, उसके बाद उनकी आबादी इतनी बढ़ती?”

अमेरिका में निर्मला सीतारमण ने दिखाया आईना, कहा- भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी- Nirmala Sitharaman showed the mirror in America, said- India has the second largest Muslim population in the world

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत बदतर

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यकों (Minorities) की हालत लगातार बदतर हो रही है। वो हर दिन घटते जा रहे हैं। उन पर छोटे-छोटे आरोप लगाए जाते हैं और इनमें मौत की सजा तक दे दी जाती है।

ज्यादातर केस में ईशनिंदा कानूनी निजी दुश्मनी निकालने का जरिया बन गया है। पीड़ितों को तुरंत अपराधी ठहरा दिया जाता है। न सही तरह से जांच होती है और ना ही कोर्ट में केस चलाया जाता है।”

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों मारे जा रहे हैं

उन्होंने कहा, “जब भारत में विभाजन (Division) हुआ,तब पाकिस्तान भी बना। पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक देश घोषित किया, लेकिन यह भी कहा कि अल्पसंख्यकों की रक्षा की जाएगी।

आज वहां हर अल्पसंख्यक समुदाय (Minority Community) की संख्या घटती जा रही है। उन्हें पाकिस्तान में मारा जा रहा है। कुछ मुस्लिम वर्ग भी हैं, जिन्हें वहां मारा जा रहा है।

मुहाजिर, शिया और हर वो वर्ग जिसने मुख्यधारा को नहीं अपनाया, उनके खिलाफ वहां हिंसा हो रही है। वहीं, आप भारत में देखेंगे कि मुस्लिम अपना व्यापार कर रहे हैं, उनके बच्चों को शिक्षा मिल रही है। सरकार उन्हें फैलोशिप (Fellowship) दे रही है।”

ऐसी रिपोर्ट लिखने वाले भारत आएं और अपनी बात साबित करें

वित्त मंत्री बोलीं, “अगर पूरे भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा हो रही होती तो वो प्रभावित होते। साफ हो जाता है कि यह एक झूठा बयान है। इस बात पर कि यह भारत सरकार की खामी है तो मैं कहूंगी कि 2014 से आज के बीच क्या आबादी घटी है?

क्या किसी एक समुदाय में मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा बढ़ गया है? ऐसी रिपोर्ट लिखने वालों को मैं भारत बुलाना चाहूंगी कि आएं और अपनी बात को साबित करें।”

Share This Article