Nishikant Dubey On Jharkhand sarkar : भाजपा के गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे (Nishikant Dubey) ने कहा है कि मैं झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के बारे में अभी कोई कमेंट नहीं करना चाहता। अभी पूरी तरह से सरकार नहीं बनी है।
मंत्रिमंडल का भी विस्तार नहीं हुआ है। सरकार के बारे में छह माह बाद बात करेंगे। फिलहाल, इस सरकार को मौका दिया जाना चाहिए।
निशिकांत रविवार को देवघर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ (infiltration) की जांच होनी चाहिए। NRC भी लागू होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रधानमंत्री के नारे एक हैं तो सेफ हैं के खिलाफ काम किया है, उनके लिए राजनीतिक मुश्किलें बढ़ेंगी और भविष्य में वे राजनीति नहीं कर पायेंगे।