नई दिल्ली : जापानी कार कंपनी निसान भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। निसान लीफ को बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
यह कार निसान लीफ नाम से आ सकती है। इसी के साथ कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है कि जल्द ही निसान लीफ की इंडियन मार्केट में एंट्री हो सकती है।
फिलहाल आप ये जानें कि भारत में सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट के साथ ही मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में निसान किक्स से जलवा बिखेर रही कंपनी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में क्या कुछ करने जा रही है?
हाल ही में दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर निसान लीफ दिखी, जिसे अपने कैमरे में स्वरूप मिश्रा नामक शख्स ने कैद किया है इसके बारे में रशलेन ने रिपोर्टिंग की है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब निसान लीफ की टेस्टिंग शुरू हुई है। साल 2019 में भी कई मौकों पर निसान लीफ की टेस्टिंग इमेज सामने आई थी।
इंडियन मार्केट में ईवी की बिक्री बढ़ गई है
लेकिन अब चूंकि इंडियन मार्केट में ईवी की बिक्री बढ़ गई है और नई-नई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार ला रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही निसान लीफ भी लॉन्च हो सकती है।
फिलहाल आपको अपकमिंग निसान लीफ के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार देखने में प्रीमियम होगी, जिसमें फीचर्स भी काफी लेटेस्ट होंगे।
निसान लीफ इलेक्ट्रिक में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के साथ ही कई खास खूबियां देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक कार में 40 केडब्ल्यूएच का लीथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है।
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 146बीएचपी तक की पावर और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। निसान लीफ की भारत में संभावित कीमत 40 लाख रुपये के आसपास रह सकती है और इसका मुकाबला मिनी इलेक्ट्रिक के साथ ही अपकमिंग वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से होगा।
आपको बता दें कि निसान लीफ दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी 12 वर्षों में 5.2 लाख यूनिट बिक चुकी है। निसान लीफ कम से कम 50 देशों में बिकती है और निसान के लिए अगला मार्केट इंडिया है।
भारत में इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाने की तैयारी है।