नई दिल्ली : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी (Founder and Chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani) ने वर्ल्ड Athletics Championships में Gold Gedal जीतने पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। एथलेटिक्स की दुनिया में तिरंगा शान से लहरा रहा है। देश को गौरवान्वित करने के लिए डी. पी. मनु, पारुल चौधरी, जेसविन एल्ड्रिन, पुरुष रिले टीम और हमारे अपने रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) के एथलीट किशोर जेना को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई।
Reliance Foundation की भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ साझेदारी और भारतीय एथलीटों के संघर्ष से लेकर जीत तक के इस शानदार सफर में अपनी भूमिका निभाने पर हमें गर्व है।