रांची: Central Policy Commission (केंद्रीय नीति आयोग) की चार सदस्यीय टीम मंगलवार को शाम सात बजकर 50 मिनट पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगी। टीम 26 अक्टूबर को शाम 6.40 बजे नयी दिल्ली लौट जाएगी।
टीम में आयोग के उपाध्यक्ष सुमन कुमार बेरी के अलावा नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार नीरज सिन्हा, सलाहकार बीएम त्यागराजू और आयोग के मिशन डायरेक्टर राकेश रंजन (Director Rakesh Ranjan) भी शामिल हैं।
आयोग के सदस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे
जानकारी के मुताबिक आयोग (NITI Aayog team) के सदस्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से भी मुलाकात करेंगे। बताया जाता है कि केंद्र और राज्य से जुड़े मुद्दों पर पदाधिकारियों से बात भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की शीर्ष निकाय है, जिसके अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री (Central minister) इसके सदस्य होते हैं।