नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री (Union Road and Transport Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के काम की एक बार फिर तारीफ की है।
सोमवार (13 मार्च, 2023) को यूपी के Gorakhpur और महोबा में लगभग 10,000 करोड़ रुपए की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (Various National Highway Projects) का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद उन्होंने सूबे में कानून व्यवस्था (Law and Order) की स्थिति को काबू करने के लिए CM योगी की तुलना भगवान कृष्ण से कर दी।
CM योगी ने कुरीतियों से लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए: गडकरी
गडकरी बोले, “CM योगी ने समाज में फैली कुरीतियों (Bad Habits) और खतरनाक प्रवृत्तियों से लोगों को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। जनता (Public) की ओर से और व्यक्तिगत हैसियत (Personal Status) से मैं उन्हें उनकी ओर से उठाए कदमों के लिए बधाई देता हूं।”
आगे अपनी पत्नी से हाल की बातचीत (Conversation) का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि UP में क्या हो रहा है।
उसने मुझे महाकाव्य भगवद्गीता (Bhagvad Gita) के बारे में बताया जिसमें भगवान ने कहा है कि जब भी अन्याय होगा वह अवतार लेंगे और बुराई का अंत करेंगे।”
योगी जी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए: केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने मंच पर बैठे CM से मुखातिब होते हुए कहा, “जैसा भगवान कृष्ण (Lord Krishna) ने किया, योगी जी भी सज्जन लोगों (Gentlemen) की सुरक्षा के लिए उसी तरह से काम कर रहे हैं।
उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं, जो Society के लिए खतरनाक हैं।”
आदित्यनाथ को “बुलडोजर बाबा” का उपनाम दिया
दरअसल, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधों पर लगाम कसने के लिए सख्त कार्रवाई और Mafias और गलत काम करने वालों की Illegal Assets को बुलडोजर से तोडऩे की खबरें अक्सर सूबे में आती रहती हैं।
इस संबंध में कड़े उपायों ने आदित्यनाथ को “बुलडोजर बाबा” का उपनाम दिया है, जबकि गोरखपुर CM Adityanath की ‘कर्मभूमि’ रहा है। वह वहां से कई बार Lok Sabha के लिए चुने गए हैं और वर्तमान में गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।