आरा: भोजपुर जिले में सोन नद पर निर्मित छः लेन सड़क पुल का उद्घाटन गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
इस अवसर पर आयोजित एक उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की।
उद्घाटन के अवसर पर भोजपुर जिले के लोग भी बड़ी संख्या में कोइलवर में उपस्थित थे।
जिले के सामाजिक और राजनैतिक लोगो ने नए पुल के उद्घाटन के बाद जमकर खुशियों का इजहार किया।
नवनिर्मित पुल को आमजनता के लिए समर्पित किये जाने के बाद जिले वासियों ने आरा के सांसद और देश के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को धन्यवाद दिया है जिनकी पहल पर यह पुल बनकर आज जनता को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि कोईलवर में सोन नद।पर नए पुल के निर्माण के लिए आरा के सांसद आरके सिंह और बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे कई बार आ चुके थे।
मैंने भी एक बार पुराने पुल पर जाकर अनुभव किया था कि वहां कितनी समस्या है, जिसके बाद ही इस पुल के बनने का रास्ता साफ हो गया था।
गडकरी ने कहा कि इस पुल को गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव मैंने स्थानीय सांसद आरके सिंह से मांगा है और जैसे ही मुझे यह प्रस्ताव मिलेगा यह पुल का नाम वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर कर दिया जाएगा।
गडकरी ने कहा कि आज पूरे देश में सबसे अधिक पुल बिहार में बन रहे हैं।
पटना में गंगा नदी के तट पर बन रहे दूसरे लेन पुल का दिसंबर 2021 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा जबकि पटना में 3000 करोड़ रुपए की लागत से नए पुल का निर्माण भी कर लिया जाएगा।