नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली शत प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वाली कार की लॉन्च

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने मंगलवार को यहां दुनिया की पहली शत प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वाली कार (Ethanol-Fuel Car) लॉन्च की।

यह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा विकसित BS-VI (स्टेज-II) ”इलेक्ट्रिफाइड फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल” (Electrified Flex Fuel Vehicle) का दुनिया का पहला प्रोटोटाइप है।

इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि आज दुनिया का पहला बीएस-VI (स्टेज-II), विद्युतीकृत फ्लेक्स-ईंधन वाहन लॉन्च करना देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर देश बनने के लिए तेल आयात को शून्य पर लाने की जरूरत है।

इथेनॉल (Ethanol) एक स्वदेशी, पर्यावरण-अनुकूल और नवीकरणीय ईंधन है, जो भारत के लिए आशाजनक संभावनाएं रखता है।

नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली शत प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वाली कार की लॉन्च-Nitin Gadkari launches world's first 100% ethanol-fuelled car

- Advertisement -
sikkim-ad

गडकरी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी के बारे में बात की

उन्होंने कहा कि इथेनॉल पर मोदी सरकार का जोर ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त करने, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्हें अन्नदाता के रूप में समर्थन जारी रखते हुए ऊर्जादाता में परिवर्तित करने और पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव डालने के उद्देश्यों के अनुरूप है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन इथेनॉल अर्थव्यवस्था 2 लाख करोड़ की हो जाएगी, कृषि विकास दर मौजूदा 12 प्रतिशत से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगी।

जैव ईंधन में नवाचारों के बारे में बात करते हुए गडकरी ने असम के नुमालीगढ़ में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रिफाइनरी के बारे में बात की, जहां जैव इथेनॉल के निर्माण के लिए बांस का उपयोग किया जा रहा है।

नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली शत प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वाली कार की लॉन्च-Nitin Gadkari launches world's first 100% ethanol-fuelled car

MD और CEO गीतांजलि किर्लोस्कर आदि शामिल

गडकरी ने कहा कि यह इनोवेटिव वाहन Innova Highcross पर आधारित है और इसे भारत के सख्त उत्सर्जन मानकों का पालन करने के लिए इंजीनियर किया गया है, जो इसे विश्व स्तर पर पहले बीएस 6 (स्टेज II) विद्युतीकृत फ्लेक्स ईंधन वाहन प्रोटोटाइप के रूप में चिह्नित करता है।

नितिन गडकरी ने दुनिया की पहली शत प्रतिशत इथेनॉल-ईंधन वाली कार की लॉन्च-Nitin Gadkari launches world's first 100% ethanol-fuelled car

उन्होंने कहा कि इस प्रोटोटाइप के आगामी चरणों में सावधानीपूर्वक शोधन, होमोलॉगेशन और प्रमाणन प्रक्रियाएं शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और महेंद्र नाथ पांडे , टोयोटा के MD और CEO मसाकाजू योशिमुरा, किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के MD और CEO गीतांजलि किर्लोस्कर आदि शामिल हुए।

Share This Article