23 जून के पहले नीतीश कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, कल मांझी के बेटे ने…

News Aroma Media
3 Min Read

पटना : Bihar में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्रिमंडल से संतोष सुमन (Santosh Suman) के इस्तीफा (Resignation) के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जाने लगे हैं।

संभावना तो यहां तक जताई जा रही है कि 23 जून को विपक्षी दलों (Opposition) की बैठक से पहले ही नीतीश Cabinet का विस्तार हो सकता है।

23 जून के पहले नीतीश कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, कल मांझी के बेटे ने… Nitish cabinet may be expanded before June 23, yesterday Manjhi's son…

संतोष सुमन का इस्तीफा चर्चे का मुद्दा

वैसे, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कांग्रेस Cabinet में कम कोटा मिलने की शिकायत करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की बात करती रही है।

ऐसे में संतोष सुमन के मंत्री से हटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा फिर से शुरू हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

विधायक रत्नेश सदा ले सकते हैं संतोष सुमन का स्थान

JDU के सूत्रों का मानना है संतोष सुमन की जगह सहरसा के सोनबरसा से तीन बार के विधायक रत्नेश सदा को JDU कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक फोन कर उन्हें पटना बुलाया है और उन्हें फिलहाल पटना नहीं छोड़ने के निर्देश भी दिए गए हैं।

माना जा रहा है रत्नेश सदा के रूप में नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन का विकल्प ढूंढ लिया है।

सदा मुसहर समाज से ही आते है और इन्हें ज्यादा जनाधार वाला नेता माना जाता है।

उल्लेखनीय है कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद विभिन्न कारणों से राजद कोटे के दो मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था।

अब संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में उन दो स्थानों को भी भरा जा सकता है।

इधर, कांग्रेस के बिहार विधानसभा में 19 सदस्य हैं, जबकि मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे से दो ही सदस्य हैं।

कांग्रेस कई बार मंत्रिमंडल में अपना कोटा बढ़ाने की बात करती रही है। मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस कोटे से दो मंत्री पद मिलने की उम्मीद लगाए बैठी है।

संतोष सुमन के महागठबंधन से बाहर होने पर मिली पुष्टि

बहरहाल, विपक्षी दलों (Opposition) की बैठक के पूर्व संतोष सुमन के मंत्रिमंडल से इस्तीफा के बाद राज्य की सियासत अचानक गर्म हो गई है।

संतोष सुमन फिलहाल खुद को महागठबंधन में ही बता रहे हैं जबकि JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इशारों में साफ कर दिया है कि वे महागठबंधन से बाहर हो चुके हैं।

TAGGED:
Share This Article