सरकार गठन के 28 दिनों बाद कल होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार गठन के 28 दिनों बाद मंगलवार को अपनी कैबिनेट की बैठक बुलायी है।

मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे से नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

सत्ता के गलियारे में सरकार के भीतर खींच-तान की चर्चा भी आम है।

गौरतलब है कि विगत 16 नवंबर को नये मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद अगले दिन यानी 17 नवंबर को राज्य कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी थी।

उस वक्त कैबिनेट की बैठक बुलाना नई सरकार की संवैधानिक बाध्यता भी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्योंकि कैबिनेट की बैठक करके ही विधानमंडल का सत्र बुलाने का फैसला लिया जा सकता था।

विगत 17 नवंबर को हुई औपचारिक बैठक के बाद नीतीश कैबिनेट की कोई बैठक ही नहीं हुई है।

Share This Article