पटना: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट के बाद लगी आग में बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई है। राज्य के कुछ मजदूर घायल भी बताए जा रहे हैं।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को शोक जताते हुए मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और घायल मजदूरों के परिजनों को इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंध्र प्रदेश के एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में रासायनिक कारखने के हादसे को अत्यंत दुखद बताया है तथा हादसे में बिहार के मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मृतक मजदूर नालंदा जिले के रहने वाले हैं
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश के एलुरु के अक्किरेड्डीगुडेम में कारखाने हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये तथा हादसे में घायल हुए बिहार के मजदूरों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुये लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि आंध्र प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
बताया जाता है कि मृतक मजदूर नालंदा जिले के रहने वाले हैं। आंध्र प्रदेश के अक्किरेड्डीगुडेम में रासायनिक कारखाने में गैस लीक होने से धमाके के साथ विस्फोट होने से आग लग गई। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है।