नीतीश ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से टीका लगवाने की अपील की

Central Desk
2 Min Read

पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत हो गई। इस क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सोमवार को कोरोना का टीका लगवाया।

टीका लगाने के बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आम लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के इंदिर गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में वैक्सीन की पहली डोज ली।

इसके बाद 30 मिनट तक वे चिकित्सकों की निगरानी में रहे। उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कोरोना का टीका लगवाया।

टीका लगवाने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले डोज के बाद दूसरा डोज भी अनिवार्य है, इस कारण दूसरा डोज भी टीका लगवाना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि देश में बना यह टीका काफी रिसर्च के बाद आया है।

नीतीश ने कहा कि कोरोना से छुटकारा के लिए टीकाकरण आवश्यक है। लोगों से आग्रह है कि वे भी टीकाकरण केंद्र पहुंचे और टीका लें।

मुख्यमंत्री का सोमवार को 70 वां जन्मदिन भी है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस चरण के टीकाकरण अभियान में सोमवार से 60 वर्ष से अधिक लोगों या किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जाएगा।

बिहार के कई निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। बिहार में कोरोना का टीका मुफ्त दिया जा रहा है।

Share This Article