1 दिन में बिहार में डूबकर 22 लोगों की चली गई जान, CM नीतीश कुमार ने…

बताता जाता है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के नौ जिलों में डूबने से 22 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक भोजपुर जिले में पांच लोग शामिल हैं

News Aroma Media
2 Min Read

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान नदी, तालाब, पोखर सहित अन्य जलाशयों में डूबने से 22 लोगों की मौत (22 People drowning  died) हो गई। इनमें से सबसे अधिक भोजपुर जिले में पांच लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है।

डूबने से लोगों की हुई मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।

बताता जाता है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के नौ जिलों में डूबने से 22 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे अधिक भोजपुर जिले में पांच लोग शामिल हैं।

मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अविलंब देने के निर्देश

इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान जहानाबाद जिले में 4 लोगों की मौत डूबने से हुई है जबकि पटना और रोहतास जिले में 3- 3 और दरभंगा तथा नवादा में 2-2 लोगों की मौत डूबने से हुई है।

मधेपुरा, कैमूर तथा औरंगाबाद में डूबने से एक – एक व्यक्ति की मौत हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

डूबने से हुई मौत (Death) की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिये हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply