दरभंगा: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बुधवार यानी आज 72 साल के हो गए। देश भर से उन्हें बधाई मिल रही है।
बधाई देने वालों में नीतीश कुमार की पार्टी के नेता कार्यकर्ता और बिहारी की राजनीति के बड़े नेता भी शामिल हैं।
CM को उनके जन्मदिन (Birthday) पर JDU अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) और मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) ने बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की कामना की है।
नीतीश केंद्रीय रेल और कृषि मंत्री भी रह चुके हैं
बीते दो दशक से बिहार की सियासत यानी 17 सालों से राज्य की कमान संभाल रहे नीतीश कुमार 72 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1 मार्च 1951 को पटना (Patna) जिले के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) में हुआ था।
नीतीश केंद्रीय रेल और कृषि मंत्री भी रह चुके हैं। जेपी आंदोलन (JP Movement) की उपज नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं।