पटना में अटल पथ का नीतीश ने किया लोकर्पण, नाम की तरह पथ भी अटल होगा

News Aroma Media
2 Min Read

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने कुमार शुक्रवार को नए साल के मौके पर पटनावासियों को आर ब्लॉक-दीघा पथ (अटल पथ ) की सौगात दी। इस पथ का निर्माण 397.57 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

अटल पथ परियोजना की परिकल्पना वर्ष 2009-10 में की गई थी।

पटना-दीघा रेलवे लाइन की भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने के बाद सड़क का निर्माण कराया गया।

मुख्यमंत्री ने उद्धाटन के मौके पर कहा कि इस पथ का नमााकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ रखा गया है। यह पथ भी अटल होगा।

उन्होंने कहा कि रास्ते के आसपास के इलाके के लोगों को इधर से उधर जाने में असुविधा न हो इसके लिए रोड ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उद्घाटन समाारोह के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, आर ब्लॉक से दीघा तक हमलोगों की पथ निर्माण की इच्छा पहले से थी।

इसके लिए रेलवे से जमीन प्राप्त करने की मंजूरी ली गई, उसके बाद सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। इस पथ के एक हिस्से का कार्य पूरा हो गया।

उन्होंने कहा, इस पथ को गंगा पथ से और जेपी सेतु से जोड़ने का काम चल रहा है, वह भी कुछ ही महीनों के अंदर पूर्ण हो जाएगा।

अटल पथ के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा होगी।

पटना से उत्तर बिहार के साथ -साथ अन्य जगहों से आने जाने में सहूलियत होगी।

Share This Article