सम्राट चौधरी के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर नीतीश का पलटवार, कहा- BJP नेताओं को नहीं है बुद्धि

आज बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में पहुंचे CM नीतीश कुमार ने बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया

News Update
3 Min Read

पटना : BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है करे। ऐसा है तो मिट्टी में मिला दे मुझे। ये लोग UP की बात बिहार में कर रहे हैं।

इस तरह की भाषा का इस्तेमाल मेरे लिए किया जा रहा है। BJP नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें बुद्धि नहीं है।सम्राट चौधरी के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर नीतीश का पलटवार, कहा- BJP नेताओं को नहीं है बुद्धि Nitish's counterattack on Samrat Chaudhary's statement that 'will mix in the soil', said- BJP leaders do not have intelligence

बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव

दरअसल, आज बाबू वीर कुंवर सिंह का विजय उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में पहुंचे CM नीतीश कुमार ने बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

Nitish Kumar ने कहा कि हमलोगों ने बिहार में वीर कुंवर सिंह के लिए बहुत काम किया है। इस दौरान उनके साथ विजय चौधरी, लेसी सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “जो ये सब बोलता है, हम कभी इस तरीके से बोलते हैं, जो ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है, समझ लीजिए बुद्धि नहीं है। जो मन करे बोले, जो करना है कर दे। जहां करना है कर दे। आजकल के BJP नेताओं को बुद्धि नहीं है।”सम्राट चौधरी के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ वाले बयान पर नीतीश का पलटवार, कहा- BJP नेताओं को नहीं है बुद्धि Nitish's counterattack on Samrat Chaudhary's statement that 'will mix in the soil', said- BJP leaders do not have intelligence

ममता से मुलाकात पर क्या कहा?

वहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ मुलाकात को लेकर नीतीश ने कहा कि यह सब चीजें अभी पूछने की बात नहीं है।

जब सबकुछ कर लेंगे तब इस बारे में बात करेंगे। हम सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं और अपने लिए कुछ नहीं चाहते हैं।

मेरी व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है। मैं देश के हित में सोच रहा हूं।

NCERT में बदले गए सिलेबस पर बोले नीतीश

बिहार CM ने NCERT में बदले गए सिलेबस पर कहा, “अभी जो कुछ हो रहा है, पूरे देश के इतिहास को बदलने की कोशिश हो रही है। कुछ लोग आजकल सब कुछ बदल देना चाहते हैं। सभी पक्षी एक साथ होंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। मेरी व्यक्तिगत कोई इच्छा नहीं है। बहुत विपक्षी दलों से बातचीत हो गई है और कुछ लोगों से बातचीत करनी है।”

TAGGED:
Share This Article