पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार में विपक्षी दलों द्वारा बनाई जा रही मानव श्रृंखला को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता कम से कम मानव श्रृंखला की अहमियत तो समझने लगे हैं।
पटना में शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, महागठबंधन के नेता कम से कम मानव श्रृंखला की अहमियत तो समझने लगे हैं। मानव श्रृंखला की शुरूआत अलग-अलग मुद्दों पर हमने ही की थी।
पहली बार हमने शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला बनाई थी। इसके बाद दहेज प्रथा, बालविवाह को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई थी।
वैसे भी लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है।
नए कृषि कानूनों को रद्द करने तथा किसानों के चल रहे आंदोलन के समर्थन में शनिवार को बिहार में विपक्षी दल का महागठबंधन राजद के नेतृत्व में मानव श्रृंखला आयोजित की है।