PMLA कोर्ट से निवेश कुमार की जमानत याचिका खारिज

कोर्ट ने निवेश कुमार की जमानत याचिका सुनवाई के बाद शुक्रवार को खारिज कर दी। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए सात अगस्त को याचिका दाखिल की थी।

News Update
1 Min Read

Nivesh Kumar’s Bail Plea Rejected: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के आर्थिक सलाहकार निवेश कुमार (Nivesh Kumar) को PMLA कोर्ट से राहत नहीं मिली।

कोर्ट ने निवेश कुमार की जमानत याचिका सुनवाई के बाद शुक्रवार को खारिज कर दी। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए सात अगस्त को याचिका दाखिल की थी।

ED ने मामले को किया टेकओवर

विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर उसने दिनेश गोप से ठगी की थी। छह जनवरी 2022 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसे धुर्वा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

उसके पास से बड़ी रकम बरामद हुई थी। मामले को ED ने टेकओवर किया है। ED ने निवेश कुमार को बीते 12 जनवरी को रिमांड किया था। तब से वह जेल में है।

उल्लेखनीय है कि धुर्वा निवासी निवेश कुमार ने दिनेश गोप (Dinesh Gop) को विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर लाखो रुपए की ठगी की थी। इसके लिए उसने Video कॉल के माध्यम से दिनेश गोप को एक नकली विदेशी हथियारों का फोटो दिखाया और उसे अत्याधुनिक हथियार बताया

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article