रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बगान में रहने वाले लापता जमीन कारोबारी नीरज झा का पांच दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
आशंका जताई जा रही है कि नीरज का अपहरण कर लिया गया है। नीरज जमीन कारोबार से जुड़े हुए हैं।
मामले में नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा ने अपने बेटे के गायब होने की लिखित शिकायत नामकुम पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने नीरज के साथ जमीन के कारोबार से जुड़े आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है।
क्या है मामला
नीरज के पिता श्रेष्ठ नारायण झा के अनुसार, वे बिहार स्थित अपने गांव गए हुए थे। इस बीच बीते 24 जनवरी की रात 9 बजे के बाद से उनका बेटा गायब हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत 24 जनवरी को नीरज अपने दोस्तों के साथ कांके से रिंग रोड होते हुए नामकुम के सिरखाटोली पहुंचा था।
वहां नीरज एक सफेद रंग की एक्सयूवी 500 में बैठ गया था। एक्सयूवी तुपुदाना रिंग रोड की ओर निकल गई थी।
गोलीकांड में आया था नीरज का नाम
गत 19 दिसंबर 2020 को नामकुम पुलिस थाना क्षेत्र के कालीनगर में गोलीकांड हुआ था। उसमें नीरज झा का नाम भी आया था।
हालांकि कई तरह की बातें उठ रही हैं लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो पाती है कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में रूरल एसपी नौशाद आलम का कहना है कि अपहृत के संबंध में पता लगाया जा रहा है। मोबाइल लोकेशन सहित अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच चल रही है। सकुशल बरामदगी के लिए एक विशेष टीम लगाई गई है।