पटना: साई कमल राइस मिल के मालिक और बिहार राइस मिलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और उनके छोटे भाई अमित कुमार गुप्ता का 36 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है।
इधर, पीड़ित के परिजन दहशत में हैं। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
बताया जा रहा है कि पूरा मामला पूर्व में पैसे की लेन-देन से संबंधित है।
पैसा नहीं देने पर उनको पहले ही उठा लेने का धमकी मिली थी। राकेश कुमार गुप्ता और अमित कुमार गुप्ता अपने पार्टनर राजीव रंजन के पास अपने बकाये 75 लाख रुपये का हिसाब करने मंगलवार को नौबतपुर के नगवां गांव गए थे। राजीव रंजन से मिलने के बाद दोनों भाई रहस्मय ढंग से लापता हो गए हैं।
पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने दोनों भाईयों को बैग ले जाते देखा है। तस्वीर के हिसाब से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घर वालों ने बताया कि दोनों भाई अपने साथ एक बैग में एक लाख, 40 हजार रुपए कैश लेकर चले थे। अब उनके गायब होने के बाद से ही उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।
एक तरफ बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं तो इन सबके बीच पटना में राइस मिल मालिक के अपहरण का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में नौबतपुर थाना में राकेश के पिता भरत प्रसाद ने मामला दर्ज कराया है। पिता ने इस घटना के पीछे नौबतपुर के मुखिया राजीव रंजन पर संदेह जताया है।
इस मामले में पुलिस की माने तो दोनों भाइयों के लापता होने की जांच की जा रही है। अबतक जांच में किसी अनहोनी की आशंका नहीं लग रही है। राजीव रंजन पुलिस के साथ ही है। दोनों का सुराग लगाने में पुलिस जुटी हुई है।