हुंडरू फॉल में पिकनिक मनाने गए युवक का 3 दिनों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग!

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रविवार को हुंडरू फॉल (Hundru Fall) में अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए गोला डीवीसी चौक निवासी गोस्वामी (Goswami) का 3 दिनों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इस संबंध में केशव के परिजनों ने सिकिदिरी थाना में सोमवार की शाम गुमशुदगी (Missing) की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केशव अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने हुंडरू फॉल गया था।

युवक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई

पिकनिक मनाने के बाद सभी लोग घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान केशव 10 मिनट में लौटने की बात कहकर वहां से निकल गया।

काफी देर के बाद भी नहीं लौटने पर उसके मित्र और पर्यटनकर्मियों ने उसकी खोज की, परंतु कोई पता नहीं चला।

प्राथमिकी दर्ज होने पर मंगलवार को सिकिदिरी पुलिस (Sikidiri Police) ने हुंडरू फॉल के आसपास युवक की खोजबीन की एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की परंतु अब तक युवक के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article