PM Modi In Ranchi : PM मोदी (PM Modi) 15 सितंबर को रांची के Birsa Munda Airport आयेंगे और हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने के निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार ने नो ड्रोन जोन (No Flying zone) घोषित किया है।
पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः वर्जित
सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी सदर ने बीएनएसएस की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा जारी की गयी है।
इनमें 15 सितंबर को बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के 200 मीटर की परिधि को ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस (Drone Paragliding and Hot Air Balance) के संदर्भ में नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है, साथ ही उक्त क्षेत्र में तथा उसके ऊपर ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः वर्जित रहेंगे। यह निषेधाज्ञा 15 सितंबर को सुबह पांच बजे से से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।