झारखंड के 842 गांवों में अभी भी नहीं मोबाइल कनेक्टिविटी, अब BSNL ने…

Central Desk
1 Min Read

No Mobile Connectivity in Villages: बेशक पूरे देश में इधर के कुछ वर्षों में मोबाइल कनेक्टिविटी (Mobile Connectivity) तेज गति से बड़ी है लेकिन झारखंड में अभी भी लगभग 33000 गांवों में से 842 में Mobile Connectivity नहीं है।

इन गांवों में किसी Mobile Company की कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण यहां के लोग मोबाइल सुविधा से वंचित हैं।

अब इस समस्या को दूर करने के लिए ऐसे गांवों में BSNL की ओर से 4 जी Saturation के तहत Connectivity की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले छह माह में ऐसे सभी गांव मोबाइल Connectivity से जुड जाएंगे। लोगों तक Mobile Connectivity पहुंचाने के लिए भारत सरकार वित्तीय मदद कर रही है।

Share This Article