लॉस एंजेलिस: अभिनेत्री जैंडेया का यह मानना है कि हॉलीवुड में डर की भावना का न होना ही सबसे महत्वपूर्ण है और साथ में वह यह चाहती हैं कि लोग उनसे सिर्फ इसलिए न डरे क्योंकि वह अपने हक के लिए आवाज उठाती हैं।
फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, ओके मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में जैंडेया ने बताया, मेरे ख्याल से इंडस्ट्री में एक युवा महिला होने के नाते भयभीत या सहम कर न रहने की बात ही सबसे ज्यादा जरूरी है।
कई बार हमसे कहा जाता है कि हमें अपने पावर से कुछ डरकर रहने की जरूरत है, कई बार लोगों के लिए हमारे साथ काम करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन हम भी तो वही कर रहे हैं, जो बाकी सब कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने आगे कहा, अगर आपको लगता है कि आप किसी चीज के हकदार हैं या किसी चीज पर आपका हक है, तो आवाज उठाने से बिल्कुल भी न कतराएं।