रामगढ़: रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।
जिला प्रशासन ने इस त्यौहार के मद्देनजर विशेष तैयारी कर रखी है। यह बात मंगलवार को डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा।
उन्होंने बताया कि अभी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। नए गाइडलाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया है।
रामगढ़ जिले में 21 अप्रैल को रामनवमी और 22 अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा विजयादशमी मनाया जाना है। इसे लेकर सभी संदिग्ध स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
इसके अलावा एक साइबर सेल भी बनाया गया है, जो अफवाह फैलाने वालों पर लगातार निगाह रखेगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इसके साथ रामनवमी पर्व के दिन जिला अंतर्गत सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। मंदिरों में क्षमता 50 फीसदी लोगों को आने की अनुमति होगी।