चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में आयोजित शहीद दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कि आज 2 फरवरी का दिन एक ऐतिहासिक दिवस है क्योंकि कोल्हान के अनेक वीर योद्धा अपने अधिकार के लिए अपने जल, जंगल, जमीन के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया था।
उन्होंने कहा कि आज वीर शहीद पोटो हो के नाम पर पूरे राज्य में योजनाएं संचालित की जा रही है तथा राज्य के सभी प्रखंड पंचायत गांव में वीर शहीद के नाम से खेल मैदान का निर्माण हो रहा है और यह एक गौरव की बात है कि हम सभी एक ऐसे वीर सपूतों के वंशज हैं, जिन्होंने अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए अपना सब कुछ छोड़-छाड़ कर अंग्रेज-महाजनों से लोहा लिया और दमनकारी नीति के खिलाफ संघर्ष किया।
समारोह का शुभारंभ मंगलवार को सीएम और महिला बाल विकास विभाग की मंत्री जोबा माझी, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई,जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण काल के दौरान रेल एवं हवाई जहाज के माध्यम से राज्य के भाई बहनों को वापस लाने का एक सराहनीय कार्य आप सबों के द्वारा चुनी गई सरकार के द्वारा किया गया तथा जरूरतमंद एवं वापस लौटे भाई बहनों को पंचायतों एवं थानों में तैयार भोजन उपलब्ध करवाने का व्यवस्था भी किया।
उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के वैज्ञानिक इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए दवा तैयार करने के काम में लगे हुए हैं और हमें उम्मीद है कि हमारे वैज्ञानिक बहुत जल्द ही दवा का इजाद भी कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि आज जिले में विलकिंग्सन रूल के तहत स्थापित न्याय मंच का उद्देश्य भी हमारे जेहन में है क्योंकि हमारी परंपराएं और व्यवस्थाएं सदियों से चलती आई है जिसका उदाहरण है कि आज भी मानकी-मुंडा व्यवस्था कायम है तथा इसी व्यवस्था के तहत मानकी मुंडा के रिक्त पदों को भरने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है।
इस दौरान मंच पर सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष रंजन, पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव रंजन सिंह, पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच प्रशस्ति पत्र, सांकेतिक चेक का वितरण किया गया तथा वीर शहीद पोटो हो जीवन पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया।
मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस समारोह में कुल 1928.049 लाख के लागत से कुल 19 योजनाओं का शिलान्यास एवं 1,277.202 लाख के लागत से निर्मित योजनाओं का लोकार्पण के शिलापट्ट का अनावरण कर किया
मुख्यमंत्री ने समारोह में कुल 17 सामुदायिक वनपट्टा, जिले में पूर्ण कुल 5,651 आवास, प्रधानमंत्री आवास की राशि, मुंडा-मानकी को नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र, ग्रीन राशन कार्ड, जेएसएलपीएस अंतर्गत मिलने वाली ऋण, पोटो हो स्मारक समिति को वित्तीय सहायता पत्र का वितरण तथा चार एंबुलेंस का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में शिलान्यास किए गए योजनाओं की सूची-
◆ खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत शहीद तिलाईसुद गांव सीमा से रोरो चौक तक 5,500 फीट पीसीसी पथ निर्माण।
◆ 20 अदद् एसटी/एससी टोला में नलकूप निर्माण कर सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना।
◆ 200 अदद् एसटी/एससी टोला में नलकूप निर्माण कर सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना।
◆ टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना सेरेंगसिया स्मारक स्थल।
◆ टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना सालीबुरु।
◆ टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में सोलर आधारित लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना गुन्दीबुरु।
◆ नगर परिषद चाईबासा अंतर्गत वार्ड नंबर 02, 09, 12, 14, 15, 18 एवं 19 में पेवर ब्लॉक बिछाने एवं पी.सी.सी पथ निर्माण।
◆ उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामपानी में 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ मध्य विद्यालय करमपदा में 05 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ प्राथमिक विद्यालय नोवागांव में 03 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ प्राथमिक विद्यालय मेरेलगाड़ा में 03 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ एस.पी.जी प्राथमिक विद्यालय, पोटका, चक्रधरपुर में 04 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ जी.सी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा में 06 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ मझगांव प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र, धोबाधोबिन का नवीकरण कार्य।
◆ खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र, पूर्णिया का नवीकरण कार्य।
◆ झींकपानी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पहाड़भागां में 6 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण।
◆ टोंटो प्रखंड के केंजरा पंचायत के ग्राम सालीकुटी में पुलिया का नवीनीकरण का कार्य।
◆ टोंटो प्रखंड के नीमडीह पंचायत के सुन्डी सुरनियां ग्राम स्थित पुलिया का पहुंच पथ निर्माण।
◆ टोंटो प्रखंड के शहीद स्मारक सेरेंगसिया में प्रकाश की व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन।
कार्यक्रम में उद्घाटन किए गए योजनाओं की सूची-
◆ गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत नायक बस्ती नाला पर चेक डैम का निर्माण।
◆ सोनुआ प्रखंड अंतर्गत उदयपुर नाला पर चेक डैम का निर्माण।
◆ मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत झारबेड़ा नाला पर चेक डैम का निर्माण।
◆ नवनिर्मित नगर परिषद का कार्यालय भवन, चक्रधरपुर।
◆ टोंटो प्रखंड के वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का निर्माण।
◆ सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बुरुहातु से कुईडबुसू जानेवाली पथ में 2,800 फीट पी.सी.सी पथ निर्माण।