रांचीः रांची नगर निगम के नए भवन में ग्राउंड फ्लोर से लेकर आठवीं मंजिल तक अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है।
मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि नगर निगम परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि निगम के नए भवन में किसी दूसरे विभाग का कार्यालय नहीं खुलेगा।
रांची नगर निगम के नए भवन में नगर निगम से संबंधित विभागीय कार्यालय ही संचालित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छठे और सातवें मंजिल पर भी नगर निगम के विभागीय कार्यालय ही संचालित होंगे।
इस संबंध में किसी विभागीय आदेश की जरूरत नहीं है। रांची नगर निगम के नए भवन की प्लानिंग के समय ही ग्राउंड फ्लोर से लेकर आठवें फ्लोर तक कि रूपरेखा तैयार कर ली गई थी।
निगम परिषद की बैठक में तैयार की गई रूपरेखा को सर्वसम्मति से पारित भी किया गया था।उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि नए भवन की उपयोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी पत्र के माध्यम से नगर विकास को भेज दें ताकि वरीय अधिकारी दुविधा की स्थिति में न रहें।
उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के भवन में किसी अन्य विभाग को जगह क्यों दी जाएगी, क्या राज्य सरकार की ओर से विधानसभा के नए भवन में किसी अन्य विभाग के संचालन की अनुमति दी जा सकती है।