रांची: फेस्टिवल ऑफ लाइट दिवाली और महापर्व छठ में इस बार पावर कट नहीं होगा। जी हां, झारखंड बिजली वितरण निगम ने इस दौरान लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी की है।
इस संबंध में रांची के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने फील्ड अफसरों को नाइन प्वाइंट निर्देश जारी किए हैं।
साथ ही कनीय अभियंता, सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे शाम छह बजे से रात 11 बजे तक सबस्टेशन पर ही रहें और बिजली आपूर्ति व्यवस्था की मानिटरिंग करें।
रिपेयरिंग का भी नहीं चलेगा बहाना
बुधवार को सभी लाइनों का इंस्पेक्शन कर लें और दीपावली के दिन मरम्मत के नाम पर किसी हाल में फीडर से बिजली नहीं काटें, इमरजेंसी होने पर वरीय अधिकारियों से अनुमति लें इसके बाद ही बिजली काटी जाए।
श्रीवास्तव ने एरिया बोर्ड के सभी वरीय अधिकारियों को भेजे निर्देश में एक बार फिर दुहराया है कि बिजली की लोड का आकलन कर लें।