पटना: बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) में शीतकालीन सत्र (Winter Session) के चौथे दिन शुक्रवार को विधानसभा में शराब (Alcohol) से मौतों पर जोरदार हंगामा हुआ।
कुर्सियां पटकीं गईं। विपक्ष सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन पहुंच गया। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मृतकों के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा (Compensation) देने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने इस मांग को अस्वीकार करते हुए कहा कि इन लोगों से हमें कोई हमदर्दी (Sympathy) नहीं है। सभी ने दारु पी थी। कोई मुआवजा हम नहीं देंगे।
BJP विधायक मिले राज्यपाल से रखी सरकार को बर्खास्त करने की मांग
विधानसभा में हंगामे के बाद BJP विधायक राजभवन के लिए निकले। BJP ने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। BJP मुख्यमंत्री से उनके व्यवहार के लिए माफी मांगने पर अड़ी है।
BJP विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा करते रहे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने शराबकांड के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।
उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ कहा कि मुख्यमंत्री मौतों की जिम्मेदारी लें और अस्पताल में भर्ती लोगों का बेहतर इलाज करवाएं।
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि गुरुवार शाम BJP विधायकों का एक दल इन गावों में गया था। हमने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
आंकड़े छिपाने के लिए जबरदस्ती शवों का पोस्टमार्टम (post mortem) कराया गया है। 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लोगों को ना इलाज मिला और ना अभी मिल रहा है।
कुर्सी की लालच में हां में हां कर रहे हैं तेजस्वी
विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री का ये बयान कि जो पिएगा वो मरेगा ये गैर जिम्मेदाराना है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा (Resignation) देना चाहिए।
कुर्सी की लालच में तेजस्वी भी उनकी हां में हां कर रहे हैं। 2021 में तेजस्वी ने नीतीश को शराब माफिया बताया था। तेजस्वी गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं।
जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल
विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज जनता को लेकर उठ रही है उसे दबाने की कोशिश की जा रही है।
SIT की जांच सिर्फ दिखावे के लिए की जा रही है। हाई कोर्ट के जज के माध्यम से इस घटना की जांच हो। गुरुवार को ही BJP का एक प्रतिनिधिमंडल जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने छपरा गया था। वहां से आने के बाद BJP के विधायक ज्यादा उग्र होंगे।
उल्लेखनीय है कि छपरा में मंगलवार रात से लेकर शुक्रवार शाम तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर BJP महागठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है।
BJP नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है। इसके साथ मुख्यमंत्री पर हत्या (Murder) का केस दर्ज करने की मांग कर रही है।