मुंबई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि मुंबई में आईपीएल मैच को कोई खतरा नहीं है।
मुंबई पुलिस आईपीएल मैच के ग्राउंड से लेकर खिलाड़ियों के रहने वाले होटलों तक सुरक्षा चाक चौबंद कर रखा है। इसलिए किसी को भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने गुरुवार को विधानसभा के सभागृह में बताया कि आज सुबह से मीडिया में आईपीएल मैच के दौरान पाक द्वारा रेकी करने संबंधी खबरें प्रसारित की जा रही हैं।
साथ ही भाजपा की ओर से इस मामले को भाजपा के एक विधायक विधानसभा में उपस्थित किया गया था। गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि भाजपा विधायक की ओर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच की।
इसमें पता चला कि कि इस तरह की शिकायत सिर्फ अपूर्ण जानकारी के आधार पर की गई है जबकि पुलिस ने इस मामले की गहन छानबीन की है।
जांच में पाया गया है कि कहीं भी कोई रेकी नहीं की गई है लेकिन राज्य सरकार ने आईपीएल खिलाड़ियों के रहने तथा खेलने के स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
इसलिए इस मामले में किसी को घबराने की जरुरत नहीं है, मुंंबई में आईपीएल मैच को पूरी तरह की सुरक्षा उपलब्ध करवाई का जा रही है।