Ranchi No Tickets In Reserved Berths of Trains: दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi ) से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना।
रांची से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की आरक्षित बर्थ के लिए ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल है। यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण-पूर्व रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का अवधि विस्तार कर दिया है। रांची होकर कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है।
इन ट्रेनों के लिए करें प्रयास
सांतरागाछी-अजमेर (Santragachi-Ajmer) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर 30 सितंबर से 18 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी। वापसी में तीन अक्तूबर से 21 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी।
पटना-सिकंदराबाद-हैदराबाद-पटना (Patna-Secunderabad-Hyderabad-Patna) स्पेशल ट्रेन वाया रांची 14 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी। पटना से सोमवार-बुधवार और सिकंदराबाद से शुक्रवार एवं बुधवार को हैदराबाद से चलेगी।
गोंदिया-पटना-गोंदिया (Gondia-Patna-Gondia) छठ पूजा स्पेशल ट्रेन वाया रांची होकर तीन नवंबर और चार नवंबर को चलेगी। इस ट्रेन में 20 कोच होगा।
कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर (Coimbatore-Barauni-Coimbatore) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची व कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर वाया रांची का अवधि विस्तार किया गया हैं। यह ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी।
भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन (Bhubaneswar-Dhanbad-Bhubaneswar Special Train) वाया रांची का भी अवधि विस्तार किया गया हैं। यह ट्रेन 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।