तेलंगाना टनल हादसे में मजदूरों का नहीं मिला सुराग, अब ली जाएगी खोजी कुत्ते की मदद

Digital Desk
1 Min Read
# Telangana Tunnel Accident

Telangana Tunnel Accident : तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल परियोजना का एक हिस्सा शनिवार को ढह गया। इस हादसे में आठ मजदूर फंस गए। इनमें झारखंड के गुमला जिले के चार मजदूर शामिल हैं। सुरंग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई है। फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जाएगी।

चार दिन बीत जाने के बाद भी मजदूरों का कोई सुराग नहीं मिला है। फंसे हुए मजदूरों में गुमला के तिर्रा गांव के संतोष साहू, खंभिया कुंबा टोली के अनुज साहू, कोबी टोली के जगता खेस और बघिमा नकटी टोली के संदीप साहू शामिल हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गुमला जिला प्रशासन मजदूरों के परिवारों की मदद कर रहा है। प्रशासन ने चारों मजदूरों के एक-एक परिजन को हवाई जहाज से नागरकुरनूल भेजा है। वहां के डीसी बधावथ संतोष ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें घटनास्थल का दौरा कराया।

Share This Article