रामगढ़ में त्योहार पर सरकारी आदेश न मानने वाले दुकानदारों की नहीं खैर

Central Desk
2 Min Read

रामगढ़: रामगढ़ जिले में दिवाली और छठ के मद्देनजर पिछले वर्षों की घटना को देखते हुए इस बार भी नियमानुसार ही सारे कार्य करने के लिए लोगों को कहा जाएगा।

पटाखे वहीं बेचे जाएंगे जहां जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया जाएगा। सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी होगी।

मंगलवार को रामगढ़ एसडीओ जावेद हुसैन ने बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या पटाखा विक्रेताओं को लेकर होती है। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में पटाखे की बड़ी-बड़ी दुकानें सजा दी जाती हैं।

गोदामों को बारूद से भर दिया जाता है। रामगढ़ शहर का इतिहास पटाखों को लेकर काफी खतरनाक रहा है। कई बार पटाखों में आग लगने की वजह से लोग झुलस भी चुके हैं।

एसडीओ ने बताया कि दिवाली से पहले गुणवत्तापूर्ण मिठाई की जांच भी होगी। क्योंकि, दिवाली में मिठाइयों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है, जिसमें मिलावट की संभावना भी काफी अधिक हो जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फूड इंस्पेक्टर को सभी होटलों में औचक निरीक्षण करने, उनका सैंपल जांच कराने और खाद्य पदार्थों में मिलावट मिलने की पुष्टि होने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था पर भी अभी से ही चर्चा शुरू कर दी गई है।

शहर का चट्टी बाजार, बाजार टांड़, मेन रोड, सुभाष चौक, लोहार टोला, शिवाजी रोड में ट्रैफिक जाम हो जाता है। वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही दंडाधिकारी भी लगातार इन इलाकों में दौरा करेंगे।

Share This Article