नोएडा: नोएडा में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पदार्फाश किया है।
गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सामान भी अपने कब्जे में कर लिया है।
पुलिस विभाग के अनुसार, नोएडा थाना फेज 3 पुलिस ने वेबसाइट से लोगों का डाटा उठाकर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप व तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह तीनों आरोपी अलग-अलग जगहों के निवासी हैं।
आरोपी पहले एक ऑनलाइन वेबसाइट से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों का डाटा उठाया करते, वहीं ठगी की जाती थी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं गिरोह के अन्य तीन साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।