Nokia C12 Pro : Nokia ने हाल ही में अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन (Entry Level SmartPhone) लॉन्च किया है। वहीं अब HMD Global ने भारत (India) में एक बार फिर कम बजट वाला स्मार्टफोन Nokia C12 Pro लॉन्च किया है।
फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (Octa-Core Processor), फ्रंट और बैक दोनों में नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा (Portrait Camera) मोड मिलता है। इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स (Features) मिलना वाकई काफी शानदार है।
जानिए कीमत
Nokia C12 Pro के बेस मॉडल (2GB RAM + 2GB वर्चुअल RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज) की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं 3GB RAM + 2GB वर्चुअल RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट (Internal Storage Variant) की कीमत 7,999 रुपये है।
फोन तीन कलर (लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान) में आता है। फोन को रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स (E-Commerce Websites) और Nokia.com से खरीदा जा सकता है।
फ्रंट में मिलेगा 5MP का कैमरा
Nokia C12 Pro में 6.3-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें पीछे की तरफ 8MP कैमरा और सामने की तरफ 5MP का कैमरा मिलता है।
फोन में नाइट और पोट्रेट (Portrait) जैसे कैमरा मॉडल शामिल हैं। फोन एंड्रॉयड 12 (Go Edition) सॉफ्टवेयर (Software) पर चलता है।
कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ था Nokia C12
कंपनी ने खुलासा किया कि फोन कम से कम दो साल के नियमित सुरक्षा पैच प्रदान करता है। कंपनी Nokia C12 Pro को 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी (Replacement Guarantee) के साथ पेश करने का भी वादा करती है।
इस साल नोकिया के कई स्मार्टफोन्स (Smartphones) आ चुके हैं। आगे भी कंपनी कई फोन्स को लाने की प्लानिंग (Planning) में है। कंपनी ने कुछ दिन पहले Nokia C12 को लॉन्च किया है, जो 5,999 रुपये में आता है।