Nokia XR21 : Nokia ने अपने नए और शानदार स्मार्टफोन Nokia XR21 को लॉन्च कर दिया है। Nokia XR21 को लेकर कंपनी का कहना है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन (Strong Smartphone) है।
Nokia XR21 को Water Resistant के लिए IP69K की रेटिंग मिली है। हालांकि Nokia XR21 को फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध कराया गया है। चलिए आपको बताते हैं इस शानदार स्मार्टफोन के Specification और कीमत के बारे में।
Nokia XR21 की कीमत और उपलब्धता
Nokia XR21 को मिडनाइट ब्लैक और पाइन ग्रिन कलर (Midnight Black and Pine Green Colors) में पेश किया गया है। Nokia XR21 को 6 GB RAM व 128 GB स्टोरेज में पेश किया गया है जिसकी कीमत ब्रिटेन में 499 Pound यानी करीब 51,300 रुपये है।
वहीं जर्मनी में फोन की कीमत 599 यूरो यानी करीब 54,300 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार (Indian Market) में Nokia XR21 की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Nokia XR21 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
Nokia XR21 में 6.49 इंच की Full HD Plus IPS LCD Display है जिसका Refresh Rate120Hz है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus का सपोर्ट है।
Nokia XR21 में Snapdragon 695 5G Processor के साथ Graphics के लिए Adreno 619L GPU मिलता है। फोन में 6 GB LPDDR4x RAM और 128 GB की UFS 2.1 स्टोरेज है। इसमें Android 12 मिलता है।
64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस
Nokia XR21 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 Megapixel का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है जो कि अल्ट्रा वाइड लेंस (Ultra Wide Lens) है। Nokia के इस फोन में 16 Megapixel का सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) दिया गया है।
Nokia XR21 की बैटरी
Nokia XR21 में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Side Mounted Fingerprint Sensor) के साथ 3.5mm का Audio Jack भी है। मगर फोन के वजन की बात की जाए तो यह फोन 231 ग्राम का है।