Nokia ने मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया यह फीचर फोन, ऐसा न्यूमेरिक कीबोर्ड…

इसका नाम Nokia 105 Classic है। यह एक 2G फीचर फोन है। इसमें आपको न्यूमेरिक कीबोर्ड और इनबिल्ड यूपीआई एप्लीकेशन की सुविधा मिलती है

News Aroma Media
2 Min Read
5

Nokia 105 Classic Launched: नोकिया (Nokia) का ये कदम आम लोगों के लिए दमदार कमबेक है। बता दें कि कंपनी ने मात्र 999 रुपये मे एक फीचर फोन लॉन्च किया गया है।

इसका नाम Nokia 105 Classic है। यह एक 2G फीचर फोन है। इसमें आपको न्यूमेरिक कीबोर्ड और इनबिल्ड यूपीआई एप्लीकेशन (Numeric keyboard and inbuilt UPI application) की सुविधा मिलती है।

Nokia ने मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया यह फीचर फोन, ऐसा न्यूमेरिक कीबोर्ड… - Nokia launches this feature phone for just Rs 999, has such a numeric keyboard…

Nokia 105 Classic के फीचर्स

Nokia 105 Classic में शानदार एर्गोनॉमिक डिजाइन (Ergonomic Design) मिलती है। फेन 800mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। यह एक 2G फीचर फोन है, जो कई सारे फीचर्स के साथ आता है।

इसमें Wireless FM की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गानों को सुन पाएंगे। इसके लिए आपको किसी हेडफोन की जरूरत नहीं होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Nokia के फोन में UPI पेमेंट फीचर (UPI Payment Feature) मिलता है, जो यूजर्स को सुरक्षित UPI पेमेंट का Option देता है। आमतौर पर देखा जाता है कि UPI का फीचर स्मार्टफोन में दिया जाता है, लेकिन Nokia फीचर फोन में UPI पेमेंट का फीचर दे रहा है, जो काफी अच्छा है।

Nokia ने मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया यह फीचर फोन, ऐसा न्यूमेरिक कीबोर्ड… - Nokia launches this feature phone for just Rs 999, has such a numeric keyboard…

कितनी है कीमत

Nokia 105 क्लासिक की कीमत 999 रुपये है। इसे चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शन (Charcoal and blue Color Option) में पेश किया गया है। इस 2G फीचर फोन को भारत में 26 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा।

फोन चार वेरिएंट में आता है। इसमें सिंगल सिम, ड्यूल सिम के साथ चार्जर और बिना चार्जर की सुविधा शामिल है। कंपनी की तरफ से फोन के साथ एक साल की एश्योर्ड रिप्लेसमेंट गॉरंटी ऑफर (Assured Replacement Guarantee Offer) की जाती है।

Share This Article